ब्रेकिंग न्यूज़ः IGNOU की सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त 2021 से होंगी शुरू, जल्द भरें परीक्षा फार्म
शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून 2021 सत्रांत परीक्षाएं 3 अगस्त 2021 से शुरू होंगी। कोविड (करोना) के चलते यह परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य होने के साथ ही इग्नू ने परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं इग्नू के अंडर ग्रेजुएट (यू0जी0) तथा पोस्ट ग्रेजुएट (पी0जी) अंतिम वर्ष तथा डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा की डेटशीट तथा छात्रों के हॉल टिकट शीघ्र ही युनिवर्सिटी की वैबसाइट http://www.ignou.ac.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
उक्त परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि पहले ही बढ़ा दी गई है। जो छात्र अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं, वे अब 9 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।