उत्तराखंडहरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी

मौज मस्ती के लिए उड़ाते थे वाहन, पुलिस ने यूं दबोचा

भगवानपुर (हरिद्वार)। शिकायतकर्ता अलीखान पुत्र मुर्तजा निवासी छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प (ई-एफ.आई.आर.) के माध्यम से अभियोग पंजीकृत कराया कि दिनांक- 15-09-2022 समय लगभग 6.00 बजे महाड़ी चौक राणा होटल के सामने से मेरी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस गाड़ी न0- UK17J- 6639 माडल 18 रंग सिल्वर चोरी हो गयी मैने अपनी मोटर साईकिल को आस-पास काफी तलाश करने पर भी नही मिली।




प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चानचक गाँव को जाने वाले रास्ते भागवानपुर से अभि0गण 1- मेहराज खान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उ0प्र0, 2- साहिल पुत्र जहीर निवासी ग्राम जोराशी ग्राम थाना सिविल लाईन जनपद हरिद्वार को चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17J-6639 चेसिस न0 MBLHAR088JH57353 व इंजन नं HA10AGJHJ26446 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।




*पूछताछ अभि0गण-*
अभि0गणों से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम दोनो अच्छे दोस्त है यह मो0सा0 हम दोनों ने मिलकर दिनांक 15/09/22 को महाडी चौक भगवानपुर के पास से चोरी की थी। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हमारे साथ इस घटना में अन्य साथी भी थे जिनके नाम सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह कलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, अरमान पुत्र सलीम निवासी जाफ्तागंज थाना नजीबाबाद उ0प्र0, व इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जोराशी थाना सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार है।
हम लोग भगवानपुर क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र से मोटर साइकिल व घरों से ज्वेलरी आदि की चोरी कर नजीबाबाद के अरमान की मदद से बेचते है जो भगवानपुर में आकर हमारे द्वारा चोरी की गई मोटर साइकिल को नजीबाबाद में ले जाकर बेचता है और चोरी की बाईक से मिले रुपयों को हम आपस में बांट लेते है आज हम दोनों इस मो0सा0 को नजीबाबाद बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- मेहराज खान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी जनपद मुज्जफरनगर उ0प्र0
2- साहिल पुत्र जहीर निवासी ग्राम जोराशी ग्राम थाना सिविल लाईन जनपद हरिद्वार




*बरामदगी का विवरणः-*
1- साईकिल स्पलेण्डर प्लस सं0- UK17J-6639
*नाम पता फरार अभि0गण-*
1- सलमान पुत्र जमीर निवासी ईदगाह कलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- अरमान पुत्र सलीम निवासी जाफ्तागंज थाना नजीबाबाद उ0प्र0
3- इस्माइल पुत्र इजहार निवासी ग्राम जोराशी थाना सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button