देश-दुनिया
Breaking news: देश में कोरोना के आए रिकॉर्ड दर्ज मामले , 2,263 की गई जान

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है। दुनिया में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा केस भारत में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 कोरोना के नए मामले सामने आए है, जबकि 2263 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं देश में 193,279 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना आज की ताजा स्थिति-
1. कुल कोरोना केस- एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695
2. कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159
3. कुल एक्टिव केस- 24 लाख 28 हजार 616
4. कुल मौत- 1 लाख 86 हजार 920
5. कुल टीकाकरण– 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई