Breaking News: हिमाचल में आज कोरोना से 58 लोगों की मौत, इतने नए संक्रमित
शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि आज 17 मई शाम तक कोरोना के 832 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 3546 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 1210 ,बिलासपुर में 242,चंबा 200, हमीरपुर 344, किन्नौर 49,कुल्लू 99, लाहौल-स्पीती 24, मंडी 429,शिमला 300,सिरमौर 389,सोलन 79,ऊना 181 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 58 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3,760 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 3,760 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 302,चंबा 224, हमीरपुर 299, कांगड़ा 1241, किन्नौर 20,कुल्लू 48, लाहौल-स्पीती 14, मंडी 311,शिमला 374,सिरमौर 297,सोलन 395,ऊना में 205 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2369
कुल संक्रमित -163786
एक्टिव केस -36633
कुल हुए स्वस्थ- 124750