बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Breaking News: हमीरपुर में यहां-यहां के 199 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में 110 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल 12 मई को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई है।खरवाड़ क्षेत्र के गांव कंजयाण, कांगू क्षेत्र के गांव मालग और जलाड़ी क्षेत्र के गांव कोटला में 7-7 लोगों तथा जलाड़ी क्षेत्र के गांव हौर में 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। तरक्वाड़ी और बटराण में 4-4 लोग, मोरसू में 3, रोपड़ी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव अघार, कराही, ताल क्षेत्र के गांव दयोट, ढनवान, कदरियाणी, चमसाई, खटवीं, दुरगाड़ा और खोरड़ में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सेरी, बणी, भकरेड़ी, मगनोटी, कोहा, उसनाड़ कलां, बाढू, उझोन, धमरोल, चतरौट, नेली, कड़ोहता, गरसाड़, कोटला, लदरौर, किरवीं, बडडू, दुलेहड़ा, तलासी कलां, धनेड़, बुधवीं, कारढो, कुसियार, कलवाड़ा, रटेरा, दरबोर, मनसाई, बुढाणा क्षेत्र के गांव साई, बटराण क्षेत्र के गांव साई, मंझेली, तेलकर, मंजरा, नघूं, भरमोटी, नादौन के वार्ड नंबर-1, नगरोटा बगवां क्षेत्र के गांव मुमता, बेला, घुरकल, खबली, ग्वालपत्थर, सेरा, अंबी, साहूं, झुलानी, त्रैमली, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-5, टीहरा, थाती लोहियां, घरान बुसंडू, भलेठ और हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।



वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट मेें 89 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 291 सैंपल लिए गए, जिनमें से 89 पाॅजीटिव निकले। गांव नैण में 9 लोगों, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 में 8 लोगों, वार्ड नंबर-7 में 6 लोगों और वार्ड नंबर-11 में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, नेरी, घरथेड़ी, नखरेर मुनशियां, री, चमनेड क्षेत्र के गांव जिवीं, भरनांग, फगलोट, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, खरवाड़ और कुरियाह में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।


इनके अलावा बृजनगर हमीरपुर, हरनेड़, ब्राहमणी, घुमारीं, बरोहा, विकासनगर, दुलेहड़ा, हिमुडा कालोनी दड़ूही, प्रतापनगर, मझोग सुल्तानी, दंगड़ी, अमनेड़, गगेरी, बनालग, जोह, बगवाड़, पलपल, दरौन, निहार, ककरोट, ओडरी, वार्ड नंबर-9 सुजानपुर, सरेरी, महारल, भगेटू, डिडवीं, पंथयानी, रप्पड़, अंबोटा, लोहारली, बणी क्षेत्र के गांव नेरी, भराडा, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव टाक्ड, टिहरी, गोपालनगर दड़ूही, झिनयारी, बणी, रंगाहस, भेरडा और वार्ड नंबर-9 हमीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button