नौकरी/युवा
Breaking: मेसर्स मैनकाइंड फार्मा युवाओं को देगी रोजगार, 31 को कैम्पस इंटरव्यू
नाहन। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब यूनिट-2 स्थित मेसर्स मैनकाइंड फार्मा जिला के 38 युवाओं को रोजगार देगी जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 31 जुलाई 2021 को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी (कार्यकारी) संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को बी फार्मा, एम फार्मा, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को फार्मा क्षेत्र में कम से कम 2 से 7 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी चयनित अभ्यर्थी को मासिक न्यूनतम 13000 रुपए देगी और अधिकतम आय अभ्यर्थी के अनुभव पर निर्धारित होगी। संजय कुमार ने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र जरूर लाएं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को फार्मा क्षेत्र में कम से कम 2 से 7 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी चयनित अभ्यर्थी को मासिक न्यूनतम 13000 रुपए देगी और अधिकतम आय अभ्यर्थी के अनुभव पर निर्धारित होगी। संजय कुमार ने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र जरूर लाएं।