Breaking: बिलासपुर में बाजार के स्थानों पर नियमित रूप से लोगों की होगी कोविड सैंपलिंग
बिलासपुर। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि कोविड सैंपल कलेक्शन के दैनिक लक्ष्य को प्राप्त करने और जिला बिलासपुर में कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए, विभिन्न बाजार स्थानों पर नियमित रूप से व्यक्तियों के नमूने एकत्र करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को लखनपुर, श्री नैना देवी जी, हटवाड़, झण्डूता तथा 22 जनवरी को जबली, श्री नैना देवी जी, हवाण, झण्डूता तथा 23 जनवरी को नौणी, भाखड़ा, हरलोग, झण्डूता, 25 जनवरी को कोठीपुरा, स्वारघाट, डंगार, गेहड़वीं, 27 जनवरी को विनायकघाट और ब्रहमपुखर, स्वारघाट,
डंगार, गेहड़वीं, 28 जनवरी को नम्होल, स्वाहण, दधोल, औहर, 29 जनवरी को नम्होल, कैंची मोड़, बद्दा घाट, औहर, 31 जनवरी को गसोड़, बैहल, भराड़ी, ऋषिकेश, 1 फरवरी को रानीकोटला, टोबा, बम्म और नाल्टी परनाल, भगेड़, 2 फरवरी को घागस, बस्सी, कुठेड़ा, भगेड, 3 फरवरी को बैरी, घवाण्डल, कुठेड़ा, समोह, 4 फरवरी में पंजगाई, जामली, कोठी, सुनहाणी, 5 फरवरी को पंजगाई, छड़ोल, घुमारवीं, बरठीं, 7 फरवरी को खारसी, जगातखाना, घुमारवीं, बरठीं, 8 फरवरी को बरमाणा, पंजपीरी, घुमारवीं, बरठीं, 9 फरवरी को बरमाणा, घुमारवीं, गुग्गा मोहड़ा, 10 फरवरी को बरमाणा, घुमारवीं, छत, 11 फरवरी को लाडाघाट, बल्हसीणा, 12 फरवरी को मलोखर, दसलेहड़ा, 14 व 15 फरवरी को चांदपुर, तलाई, 16 फरवरी को कंदरौैर, तलाई, 17 फरवरी को कंदरौर, बच्छरेटु, 18 फरवरी को बामटा (आईटीआई चैक), कोसरियां, 19 फरवरी को बिलासपुर, भडोली कलां, 21 फरवरी को बिलासपुर, कलोल, 22 फरवरी को बिलासपुर, कलोल में, 23 फरवरी को बिलासपुर, कलोल, 24 फरवरी को जेजवीं तथा 25 फरवरी को मरोतन में कोविड के सैंपल एकत्रित जाएंगे।उन्होंने बताया कि इस संबंध में आम लोगों को जुटाने के लिए बीडीओ और पंचायत राज प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक रहेगी।