शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

Breaking: हिमाचल में 25 व 26 जून को भी लगेगी 18+वालों को कोरोना वैक्सीन, पढें खबर

शिमला। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा गत 21 जून, 2021 को 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण महाभियान के बाद इस आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति भारी उत्साह है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्व निर्धारित टीकाकरण नीति में बदलाव करते हुए 25 व 26 जून, 2021 यानि शुक्रवार और शनिवार को भी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है।


यह भी पढ़ेंःगरीब कल्याण योजना को नवंबर तक बढ़ाने को मंजूरी,80 करोड़ लोगों को मिलेगी राहत

यह भी पढ़ेंःHimachal: धार्मिक स्थान केवल दर्शन के लिए खुले रहेंगे, लेकिन कीर्तन, भजन, जगराता व लंगर पर पाबंदियां

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व शुक्रवार और शनिवार के दिन प्राथमिकता समूहों वाले लाभार्थियों, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली व दूसरी खुराक लगाने के लिए आरक्षित रखा गया था, लेकिन गत तीन दिनों के दौरान 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण के प्रति जो उत्साह पाया गया है, उसके दृष्टिगत अब 25 और 26 जून, 2021 को भी पूर्व निर्धारित सत्रों के समानांतर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि जनजातीय, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों श्रेणियों के लिए ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।


यह भी पढ़ेंःसोलन के शूलिनी मेले को लेकर प्रशासन ने जारी किए आदेश, दुकानों के लिए समय तय

यह भी पढ़ेंःहिमाचल में यहां शारीरिक शिक्षा अध्यापक़ की होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
join whatsapp group
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में श्रेणी-ए यानि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पहली और दूसरी खुराक के लाभार्थी और प्राथमिकता समूह वाले लोगों के लिए टीकाकरण सत्र ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ आयोजित होंगे और श्रेणी-बी यानि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्र ऑनसाइट पंजीकरण की सुविधा के साथ प्रकाशित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को किसी भी असुविधा या परेशानी से बचने के लिए टीकाकरण के लिए पूर्व निर्धारित अप्वाइंटमेंट के बाद ही टीकाकरण केंद्रों में आना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button