Breaking: हिमाचल में कोरोना फिर पकड़ रहा रफतार,आज इतने नए मामले
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना (CORONA) के मामलों में थोड़ा उछाल आया है। वहीं बुधवार को शाम को अभी आई स्वास्थ्य विभाग (HEALTH DEPARTMENT) की ताज़ा रिपोर्ट (REPORT)के मुताबिक आज प्रदेश में 172 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 9,चंबा 46, हमीरपुर 4, कांगड़ा 33, किन्नौर 0,कुल्लू 6, लाहौल-स्पीती 4, मंडी 28,शिमला 15,सिरमौर 4,सोलन 20,ऊना में 3 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 02 की मौत हुई। जबकि आज 159 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
यह भी पढ़ेः-सराज के बेटे ने चमकाया हिमाचल का नाम, दून में पाई उपलब्धि
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 159 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 3,चंबा 40, हमीरपुर 9, कांगड़ा 44, किन्नौर 1,कुल्लू 5, लाहौल-स्पीती 2, मंडी 38,शिमला 8,सिरमौर 0,सोलन 4,ऊना में 5 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3470
कुल संक्रमित -203117
एक्टिव केस -1338
कुल हुए स्वस्थ- 198282
यह भी पढ़ेः-Updated: हिमाचल में स्कूल रहेंगे बंद, आशा वर्करों का मानदेय बढ़ा, शादी समारोहों को लेकर बड़े फैसले
ऊना में 27 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
जिला ऊना में वीरवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए 27 स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये गये हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमन शर्मा ने बताया कि अम्ब स्वास्थ्य खंड के अन्तर्गत राधा स्वामी संत्संग घर अम्ब, पीएचसी चुरूड़ू, व एचएससी गिंडपुर मलौण, ऊना स्वास्थ्य खंड के तहत एचएससी लमलैहड़ी, डंगोली, पनोह, टक्का, बसाल, कंकौर कुठारकलां तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में वैक्सीन केन्द्र बनाए गए हैं।गगरेट स्वास्थ्य खंड के तहत राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक तथा रावमापा भंजाल, हरोली स्वास्थ्य खंड के तहत सीएचसी बीटन, एचएससी पूबोवाल व गोंदपुर बूहला, जबकि थानाकलां स्वास्थ्य खंड के तहत एचएससी, बुडभार, तलाई, बीहड़ू, क्यारियां, परोहियां, धुंधला, जरोला, धनेत, अम्बेहड़ा तथा बड़ूही में वैक्सीन टीकाकरण होगा।
यह भी पढ़ेः-JOBS : कंपनी में नौकरी के लिए करें आवेदन, तन्ख्वाह 15000 तक, जल्द करें आवेदन
कोविड के 33 नए मामले, 44 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए है। और 44 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 200 हैं। सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ेः-Himachal: सिर्फ 4 लोगों ने शुरु की थी ये आईटी कंपनी, 25 देशों के ग्राहकों के लिए कर चुकी है काम
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।