बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Breaking: हमीरपुर में 6 वर्षीय दो बच्चों समेत 16 लोग निकले कोरोना संक्रमित
हमीरपुर। जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 6 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरकेे अग्निहोत्री ने बताया कि गांव गोइटा में 49 वर्षीय व्यक्ति और 19 वर्षीय युवक, गलोड़ में 45 और 50 वर्षीय दो महिलाएं तथा भरेड़ी में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 22 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 607 सैंपल लिए गए, जिनमें से 10 पाॅजीटिव निकले। डाॅ. अग्निहोत्री ने बताया कि सराहकड़ में 3 लोग 60 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती और 53 वर्षीय व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है। ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव करडी में 10 और 6 वर्षीय दो बच्चों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। भोरंज के गांव झंडवीं में 39 वर्षीय व्यक्ति, अघार क्षेत्र के गांव झंडी में 17 वर्षीय लड़की, लजयानी में 36 वर्षीय व्यक्ति, धमड़ियाणा में 17 वर्षीय लड़का और कड़साई में 49 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।
यह भी पढ़ें:-
- ऊना में कल इन 47 स्थानों पर होगा कोरोना टीकाकरण, देखें शेड्यूल
- बड़ी खबरः नितिन गडकरी ने हिमाचल को दी 6155 करोड़ रुपये की सौगात, पढें खब़र डिटेल में
- 17 जुलाई को होगी JEE Main की परीक्षा, पढें डिटेल
- Corona: देश में 54,069 नए केस, इतने मरीज़ों ने तोड़ा दम
- कुटलैहड़ में ऊना का पहला मकेनिकल फिल्टर सिस्टम वाला ट्रीटमेंट प्लांट बना