शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Breaking: हिमाचल में आज कोरोना से 10 मरीज़ों की गई जान, 432 हुए स्वस्थ- इतने नए केस
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 239 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 8,चंबा 33, हमीरपुर 7, कांगड़ा 47, किन्नौर 11,कुल्लू 31, लाहौल-स्पीती 3, मंडी 38,शिमला 18,सिरमौर 15,सोलन 12,ऊना में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 10 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 432 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
यह भी पढ़ें:Breaking News: हिमाचल में वन विभाग में भरें जाएंगे फॉरेस्ट गार्ड के 311 पद, पढ़ें डिटेल
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 432 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 14,चंबा 47, हमीरपुर 43, कांगड़ा 58, किन्नौर 14,कुल्लू 30, लाहौल-स्पीती 4, मंडी 59,शिमला 53,सिरमौर 28,सोलन 35,ऊना में 47 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
यह भी पढ़ें:युवाओं को राहत: ग्रामीण बैंकों में भरें जाएंगे 11,884 पद, जल्द करें आवेदन
हिमाचल में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -3423
कुल संक्रमित -200282
एक्टिव केस -2990
कुल हुए स्वस्थ-193850