सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना में 71551 लगा चुके कोविड की दोनों डोज
ऊना । जिला में बुधवार को जिला में स्थापित 27 कोविड टीकाकरण केन्द्रों में 4952 लोगों को वैक्सीन दी गई, जिससे जिला में अब तक कोविड 19 वैक्सीन की कुल 344831 डोज दी जा चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 273280 लोगों को एक डोज जबकि 71551 लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी हैं।