बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बैजनाथ के महाकाल मंदिर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

बिलासपुर (विनोद चड्ढा  बिलासपुर) । समर्पण सामाजिक कार्यकर्ता समूह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उचित मार्गदर्शन में बैजनाथ के महाकाल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जहां पर 32 ईकाईयां रक्त की इकठ्ठी की गईं।आज के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी आदरणीय श्री मती मीरां आचार्य जी उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संस्था बिटिया फाउंडेशन के राज्य समन्वयक श्री पूजन भण्डारी जी, समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ जी,प्रयास फाउंडेशन से  नरेश पंडित जी, सर्व एंड स्माइल फाउंडेशन से  गोपाल कोटी जी, हेल्पिंग हैंड्स कांगड़ा से मोहन लाल जी, गुलशन जी,विजय धीमान जी,राज जी,हरजीत जी, सन्नी जी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा श्री मती सकीना देवी उपस्थित रही। समर्पण संस्था के अध्यक्ष  सनवीर ठाकुर जी ने रक्तदान शिविर में आए समस्त मेहमानों, रक्तदाताओं एवं इस शिविर को सफल एंव सहयोग करने वाली विभूतियों का हृदय से आभार व्यक्त किया,आप सबका साथ हमारे लिए बहुमूल्य एवं प्रेरणास्रोत रूप में है। समर्पण ग्रुप की ओर से राजेश जी,संजय भाटिया जी,राम तिलक जी उपस्थित रहे।इस शिविर को सफल बनाने के लिए सभी डोनर्स विभूतियों का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।जिनके आर्थिक सहयोग से हम इस शिविर को पूर्ण कर सके।हम महाकाल मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए गए शुल्क जो तीन हजार रुपए लिए,उसके लिए हम कांगड़ा मंदिर प्रशासन से विनम्र निवेदन करते हैं  कि जब कोई संस्था कार्य करती है तो वो सामाजिक स्वरूप के नेक बदलाव के लिए कार्य करती है। प्रशासन और सामाजिक संस्था जो समाज के लिए एक श्रेष्ठ बदलाव रूपी सेतु स्वरूप होती हैं।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button