देहरादून में पीएम मोदी की रैली कल, भाजयुमो ने चलाया अभियान
देहरादून। देहरादून में 4 दिसंबर को होने वाली रैली के लिए राजपुर रोड विधानसभा के हनुमान चौक, सब्जी मंडी, मोती बाजार, सराफा बाजार, पीपल मंडी चौक, रामलीला बाजार व भंडारी चौक पर पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस विजयसंकल्परैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु जनसंपर्क के माध्यम से निमंत्रण पत्रक वितरित किए। स्थानीय लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित किया। भाजयुमो नेता अक्षत जैन ने बताया कि जनता में मोदी जी को देखने व सुनने के लिए अत्यधिक उत्साह है।
जनसंपर्क में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष अनूप गोयल, मंजू कटारिया, पूर्व पार्षद सविता ओबरॉय, तृप्ता जाटव, अंशिता शर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश रतूड़ी, अक्षत जैन, दीपक जेठी, रोशन राणा, सतीश कुमार, वार्ड संयोजक आदेश गुप्ता, संजय, नरेश चंडोक, हरप्रीत सेठी, बद्रीश छाबड़ा, बबलू, बीना रावत, उज्ज्वल, अनिता, अशोक ठाकुर, सुमन पाल सहित देवतुल्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।