देहरादून। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी एवं भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज़ादी का अमृत महोत्सव सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रताप बहुगुणा के आवास पर जा कर उनको स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रताप बहुगुणा जी ने स्वतंत्रता संग्राम की यादें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ साझा की उन्होंने बताया की वो मात्र 10 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए थे वे क्रांतिकारियों के पत्र अपने स्कूल बैग में छिपा के ले जाया करते थे इस दौरान उनको एक बार अंग्रेजी सिपाहियों ने पकड़ भी लिया था और उनको बहुत यातनाएं दीं गई उनको जेल जाना पड़ा और राम प्रताप बहुगुणा जी ने बताया की उनके माता पिता भी स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी रहे है।
इस अवसर जिला पंचायत सदस्य दीपक मलकानी, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, महानगर महामंत्री शंकर रावत, तरुण जैन, अक्षत जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।