मानसून सत्र में भाजपा उठाएगी आपदा का मुद्दा
बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। 18 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले विधानसभा मानसून सत्र के दौरान हिमाचल प्रदेश में आई प्रकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुद्दा गूंजने वाला है जिसको लेकर विपक्ष के विधायकों ने अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है. जहां एक ओर आपदा के दौरान भारी भुस्खलन के चलते कईं सड़कें, बिजली व पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई है तो साथ कईं लोगों के घर ज़मीदोज़ हुए हैं तो कई लोगों के घरों में दरारें आ गयी है. वहीं आपदा प्रभावित लोगों को सही आर्थिक सहायता मिले इसको लेकर बिलासपुर से विधायक व हिमाचल भाजपा कोर कमेटी सदस्य त्रिलोक जम्वाल ने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सदन में यह मुद्दा उठाने की बात कही है. भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि जिला में आई प्राकृतिक आपदा के चलते कईं लोगों के घर गिर गए या फिर गिरने की कगार पर हैं जिन्हें प्रदेश सरकार मदद के तौर पर निशुल्क एक बीघा जमीन किसी सुरक्षित स्थान पर उपलब्ध करवाए साथ ही घर बनाने के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक कि मदद भी एक माह के भीतर करे ताकि आपदा के चलते बेघर हुए लोगों को सही आर्थिक सहायता मिल सके. साथ ही त्रिलोक जम्वाल ने आपदा के दौरान जिन किसानों की जमीनें बर्बाद हुई है उनकी भी मदद करने की प्रदेश सरकार से मांग करते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को जिनके घर के आगे व पूछे डंगे लगने है 01 लाख रुपए की सहायता राशि दी वह भी जल्द लोगों को जारी करने की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक आगामी विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आपदा प्रभावित लोगों को सरकार सही रूप से आर्थिक सहायता प्रदान करे यह मुद्दा सदन में चर्चा का मुख्य विषय रहने की विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बात कही है.