List : भाजपा ने उत्तराखंड में जारी की 59 प्रत्याशियों की सूची
देहरादून। भाजपा ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में उम्मीदवारों की घोषणा की गई। इनमें 31 स्नातक हैं। 18 स्नात्कोत्तर हैं। और चार आध्यात्मिक लीडर हैं। इनमें खासबात है कि पूर्व विधायक दिवंगत हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को कैंट सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, गंगोत्री सीट से दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पत्नी को टिकट नहीं दिया गया। वहीं, राजपुर सीट से भाजपा विधायक खजानदास अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे।
देखें सूची-
1-पुष्कर सिंह धामी-खटीमा
2-मदन कौशिक-हरिद्वार
3-दुर्गेश्वरलाल-पुरोला
4-यमुनोत्री-केदार सिंह रावत
5-गंगोत्री- सुरेश चौहान
6-बदरीनाथ-महेंद्र भट्ट
7-थराली-गोपाल राम टम्टा
8-कर्णप्रयाग-अनिल नौटियाल
9-रुद्रप्रयाग-भरत सिंह चौधरी
10-घनसाली-शक्तिलाल शाह
11-देवप्रयाग-विनोद कंडारी
12-नरेंद्र नगर-सुबोध उनियाल
13-प्रताप नगर-विजय सिंह पंवार
14-धनोल्टी-प्रीतम सिंह पंवार
15-चकराता-राम शरण नौटियाल
16-विकासनगर-मुन्ना सिंह चौहान
17-सहसपुर-सहदेव सिंह पुंडीर
18-धर्मपुर-विनोद चमोली
19-रायपुर-उमेश शर्मा काऊ
20-राजपुर रोड-खजानदास
21-देहरादून कैंट-सविता कपूर
22-मसूरी-गणेश जोशी
23-ऋषिकेश-प्रेम चंद अग्रवाल
24-बीएचईएल रानीपुर-आदेश चौहान
25-ज्वालापुर-सुरेश राठौर
26-भगवानपुर-मास्टर सत्यपाल
27-रुड़की-प्रदीप बत्रा
28-खानपुर-कुंवर रानी देवयानी
29-मंगलौर-दिनेश पंवार
30-लक्सर-संजय गुप्ता
31-हरिद्वार ग्रामीण-स्वामी यतीश्वरानंद
32-यमकेश्वर-रेनू बिष्ट
33-पौड़ी-राजकुमार कौरी
34-श्रीनगर-डॉ. धन सिंह रावत
35-चौबट्टाखाल-सतपाल महाराज
36-लैंसडौन-दिलीप सिंह रावत
37-धारचूला-धनसिंह धामी
38-डीडीहाट-बिशन सिंह चुफाल
39-पिथौरागढ़-चंद्र पंत
40-गंगोलीहाट-फकीर राम टम्टा
41-कपकोट-सुरेश गरिया
42-बागेश्वर-चंद्रराम दास
43-द्वाराहाट-अनिल शाही
44-सल्ट-महेश जीना
45-सोमेश्वर-रेखा आर्य
46-अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा
47-लोहाघाट-पूरन सिंह फर्त्याल
48-चंपावत-कैलाश गहतोड़ी
49-भीमताल-राम सिंह कैड़ा
50-नैनीताल-सरिता आर्य
51-कालाढूंगी-बंशीधर भगत
52-रामनगर-दीवान सिंह बिष्ट
53-जसपुर-डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल
54-काशीपुर-सरदार त्रिलोक सिंह चीमा
55-बाजपुर-राजेश कुमार
56-गदरपुर-अरविंद पांडेय
57-किच्छा-राजेश शुक्ला
58-सितारगंज-सौरभ बहुगुणा
59-नानकमत्ता-डॉ. प्रेम सिंह राणा