बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर जिला परिषद अध्यक्ष के आदेश पर हल होने लगीं समस्याएं
बिलासपुर। जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने शुक्रवार को सिहरा गांव में लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने जिला परिषद अध्यक्ष को गांव में उत्पन्न जल की समस्या से अवगत कराया।
जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन शनिवार को एक्शन लिया। सुबह से उन समस्याओं के ऊपर कार्रवाई होना शुरू हो गई।जो पाइप लाइन काफी दिनों से बंद पड़ी हुई थी, उन्हें खोलने का काम शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहाकि उन्होंने इतने कम समय में उनकी समस्याओं का निर्धारण करने के लिए कदम उठाए जो तारिफ के काबिल हैं। बता दें कि मुस्कान महज 21 साल में हिमाचल प्रदेश की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष बनी हैं। चेत राम वर्मा, संजय संतोष कुमार, सरवन कुमार, कमल देव वर्मा और समस्त ग्राम वासियों ने जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान का तहे दिल से धन्यवाद किया है।