बिलासपुर :रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया था व्यक्ति, खेतों में मिला शव
बिलासपुर। जिले में अपने रिश्तेदार के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 40 वर्षीय व्यक्ति का शव खेतों में बरामद हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले के पगीं गांव में पेश आई है।
जानकारी के मुताबिक तरसेम लाल निवासी विजयपुर अपने किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार की विधि में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने समोह गई थी। उस दिन उसकी तरसेम लाल से कोई बातचीत नहीं हुई थी। इस बीच जब वे शाम के समय करीब 4 बजे खेतों की ओर गई तो वहां से उसके घर के लिए आने वाले शॉर्टकट रास्ते में उसे अपने पति का पैर एक टहनी पर पड़ा हुआ दिखा। उसका पति मुंह के बल पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून बह रहा था। अपने पति को बेसुध हालत में पाकर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उसके पति को सीधा किया और साथ ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।