बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुरः ट्रक से हुई कार की जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे , दो लोग घायल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच सूबे के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हुआ, जहां शिमला- धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नम्होल के समीप आज सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार दो लोगों को काफी चोटें आई है।
और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब पेश आया जब एक कार बिलासपुर की ओर आ रही थी इस दौरान दूसरी ओर से ओवरटेक लेते आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही शुरू की गई है।