बिलासपुरः फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए जारी हुआ ग्राउंड टेस्ट का शेड्यूल, देखें डिटेल
बिलासपुर। मुख्य अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग के बिलासपुर वन वृत के अंतर्गत अनुबन्ध आधार पर वन रक्षकों के कुल 30 (अचयन व गैर अचयन) पदों की सीधी भर्ती हेतु पत्र संख्या 1100001 से 1101100 की शारीरिक दक्षता 21 सितम्बर, पत्र संख्या 1101101 से 1102300 की शारीरिक दक्षता 22 सितम्बर, पत्र संख्या 1102301 से 1103500 की शारीरिक दक्षता 23 सितम्बर,
पत्र संख्या 1103501 से 1104700 की शारीरिक दक्षता 24 सितम्बर, पत्र संख्या 1104701 से 1105900 की शारीरिक दक्षता 25 सितम्बर, पत्र संख्या 1105901 से 1107100 की शारीरिक दक्षता 26 सितम्बर, पत्र संख्या 1107101 से 1108300 की शारीरिक दक्षता 27 सितम्बर, पत्र संख्या 1108301 से 1109500 की शारीरिक दक्षता 28 सितम्बर, पत्र संख्या 1109501 से 1110700 की शारीरिक दक्षता 29 सितम्बर, पत्र संख्या 1110701 से 1111900 की शारीरिक दक्षता 30 सितम्बर तथा पत्र संख्या 1111901 से 1112543 की शारीरिक दक्षता 1 अक्तूबर को कहलूर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स लुहणू में होगी। उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाईट http://hpforest.nic.in/ या http://forp.hp.gov.in/