Bilaspur News: जिला निवासी अपने आधार कार्ड करवांए अपडेटः उपायुक्त

बिलासपुर । उपायुक्त पंकज राय ने जिला बिलासपुर के निवासियों से अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके है तथा एक बार भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है उन्हें अपने दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने होंगे ताकि आधार सत्यापन में उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि आधार अपडेशन की सुविधा आधार केंद्रों पर प्राप्त कर सकते हैं या स्वयं mAadhaar App पर अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर व ई-मेल को अपडेट करवाना अनिवार्य है। उन्होंने जिला बिलासपुर के निवासियों से अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराने तथा 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पर जोर दिया । उन्होंने आग्रह किया कि यदि आधार कार्ड धारक द्वारा ऐसी आयु प्राप्त करने के 2 वर्ष के भीतर बायोमेट्रिक्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने बताया कि अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेशन निःशुल्क उपलब्ध है।