कार्यकर्ताओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं, लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनावःविक्रम शर्मा
घुमारवीं। पूर्व खादी ग्रामोद्योग के निर्देशक विक्रम शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि विक्रम शर्मा काफी समय से भाजपा से जुड़े है। व संगठन के लिए हमेशा ही जमीन से जुड़कर लोगो का विश्वास जीता है।
बीते रविवार को ग्राम पंचायत कपाहड़ा के गांव समलोहल में उन्होने भाजपा के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी रणनीति पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जी-जान लगाकर पार्टी को जीत दिलवाते हैं, परंतु पार्टी की जीत के बाद उन्हें वो औदा नहीं दिया जाता है, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की अनदेखी बिल्कुल भी सहन नहीं होगी। इस बैठक में विक्रम शर्मा ने कहा कि वे 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहले वह पार्टी से टिकट की मांग करेंगे, नहीं तो अन्य विकल्पों से भी चुनाव लड़ सकते है।