बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Bilaspur : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 30 व 31 मई को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे, प्रशासन की तैयारी जोरों पर

बिलासपुर। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल दो दिवसीय बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे। जिसके चलते प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही है। आज दिन भर उपायुक्त कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के राज्य में पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनका यह पहला बिलासपुर दौरा है। राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर ग्राम देवली में तैयारियों का जायजा लिया ।
इस मौके पर सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।