बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुरः घास चर रही गाय ने खाया विस्फोटक, फटा जबड़ा,थाने में मामला दर्ज
बिलासपुर। बिलासपुर में तलाई क्षेत्र स्थित गोज्ञान केंद्र गौशाला बाला बालक नाथ झबोला से 90 गायों को चरने के लिए खड्ड किनारे छोड़ा गया था। जहां एक गाय घास चरते वक्त विस्फोटक की चपेट में आ गई। इस हादसे में गाय का जबड़ा पूरी तरह से जख्मी हो गया है।इस घटना में गाय का जबड़ा फट गया और वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गई। जब आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर खड्ड के समीप गए तो उन्होंने देखा कि गाय के दाई तरफ का जबड़ा फटा हुआ था और गाय के मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 429,286 और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।