लापता बीवी की तलाश में निकला था, सड़क किनारे पड़ा मिला शव

सोलन। सोलन शहर में एक नेपाली का शव मिला है। पुलिस के अनुसार, वह शिमला के रोहड़ू से अपनी बीवी को तलाशने आया था, लेकिन उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि मृतक शराब पीने का आदी था। नशे में होने के कारण वह सड़क किनारे गिर गया और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले।
शव न्यू सर्किट हाउस के पास मिला। मृतक की पहचान राकेश थापा पुत्र मेघ बहादुर थापा निवासी सुलीचौर नेपाल के रूप में हुई है। वह इन दिनों किराये पर गांव टिक्कर तहसील रोहड़ू जिला शिमला में रहता था।
मृतक का बेटा अरमान थापा व साला वीर बहादुर सोलन आए और उन्होंने बताया कि राकेश की बीवी 15 मार्च से गायब है, जिसे वह जगह-जगह तलाश कर रहा था। सोलन भी वह अपनी बीवी को तलाशने आया था, लेकिन बीवी की जगह मौत मिल गई।