बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुरः सरकार की योजनाओं के बारें में कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक

बिलासपुर। सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार.प्रसार अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विधान सभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत  नखलेहडा और वाला में जन चेतना कलामंच झंडुता, अमरज्योति कलामंच ने ग्राम पंचायत भोला व सुई सुरहाड तथा नटराज संस्कृति कला मंच घुमारवीं ने ग्राम पंचायत बंदला में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से लोगों को जानकारी दी।

फोक मीडिया के कलाकारों ने सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नशे के दुष्प्रभावों एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया। कलाकारों ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर जानकारी देते हुए बताया कि 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों  तथा 70 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को पेंशन हेतु आय सीमा में छूट है। मानसिक विकलांगता यदि 40 प्रतिशत या इससे अधिक है तो भी आय सीमा में छूट है। 70 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों को प्रदेश सरकार 1500 रुपये प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है तथा अन्य को 850 रुपये  प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना शुरू की है

जिसके अंतर्गत महिलाओं को एक हजार रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ 65 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर जन चेतना कला मंच के अध्यक्ष मछेन्द्र भारती, फोक मीडिया कलाकार गुरुदयाल सिंह, सुनील कुमार, रमा शर्मा, सन्तोष, भारत भूषण, पूजा चन्देल, पूजा, अरविंद तथा अमर ज्योति कला मंच के  ने लोंगो को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनाए मुख्यमंत्री आवास योजनाए जनमंच कार्यक्रमए सहारा योजना के बारे में लोगों को नुक्कड नाटकों, गीत संगीत के द्वारा विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर ग्राम पंचायत उप प्रधान सुई सुरहाड बलबिन्द्र सिंह, प्रधान नरायण दास, उप प्रधान प्रेम सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button