Bilaspur :नलवाड़ी मेले से संबंधित सभी जानकारियां डीसी बिलासपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर होगी उपलब्ध

बिलासपुर। जिला बिलासपुर में 17 से 23 मार्च 2023 तक राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन होगा इस मेले के आयोजन व निविदाओं से संबंधित सभी जानकारियां डीसी बिलासपुर के आधिकारिक वेबसाइट www.dcbilaspur.in पर उपलब्ध होगी। मेले के दौरान कहलूर कॉर्नर बेबी शो रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता फ्लावर शो कहलूर कपल कंपटीशन, कहलूर लोकोत्सव के ऑडिशंस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां इस साइट पर उपलब्ध होगी। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इन सभी जानकारियों के लिए समय-समय पर प्रशासन द्वारा प्रेस नोट जारी किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त मेले के सभी तैयारियों और निविदाओं की जानकारी भी डीसी बिलासपुर के आधिकारिक साइट से डाउनलोड किया जा सकता है जिसमें कार्यक्रम के दौरान कल्चर कार्यक्रमों के लिए ऑर्केस्ट्रा पार्टी, लाइट एंड साउंड सिस्टम, फिक्सिंग ऑफ स्टेज, कहलूर लोकोत्सव कुश्ती खेल व पशु एग्जिबिशन के दौरान साउंड सिस्टम और कलाकार उपलब्ध करवाने से संबंधित सभी निविदाओं की जानकारी भी इस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मेले के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को डीसी बिलासपुर के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा।
]