अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
चालक फरार, कार से टक्कर के बाद हवा में उछल गया राहगीर
सुंदरनगर। नगर परिषद सुंदरनगर के चांगर स्थित नरेश चौक में बीएसएल कॉलोनी सडक़ पर बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने राहगीर को टक्कर मार कर घायल कर दिया। कार की रफ्तार का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद राहगीर हवा में उछल कर सडक़ पर गिरा।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बीएसएल थाना पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया घायल का नागरिक अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।