
शिमला। हिमाचल में स्कूलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले हुए है।। हिमाचल में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 3 फरवरी से स्कूल खुलेगें। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 1 फरवरी मंगलवार से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है।
विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं 3 फरवरी से लगेंगी।कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। बता दें कि अब स्कूली छात्रों की 3 फरवरी से स्कूल में नियमित कक्षाएं लगेंगी।