बडी खबरः अब बिलासपुर के इस स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट, इतने निकले संक्रमित
बिलासपुर। हिमाचल में कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे है। इसी बीच जिला बिलासपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाखड़ा के 9 विद्यार्थियों समेत 4 स्टाफ के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। बच्चों के पॉजिटिव आने से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं विद्यार्थियों समेत स्टाफ के सदस्यों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि आगामी 48 घंटों के लिए स्कूल को भी बंद कर दिया है। पॉजिटिव पाए गए बच्चों व स्टाफ के संपर्क में आने वाले अन्य विद्यार्थियों और स्टाफ के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। एसडीएम स्वारघाट राजकुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव पाए गए विद्यार्थियों समेत स्टाफ को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब स्कूल को सैनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा। उन्होने लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।