बड़ी खबरः हिमाचल में यहां 4 मई को होगें इंटरव्यू; मिलेगा 2.2 लाख सालाना वेतन
चम्बा। जिला रोजगार कार्यालय रंग महल चंबा में 4 मई को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एचसीएल (HCL)टेक्नोलॉजी द्वारा नोएडा में ट्रेनी, आईटी इंजीनियर व एसोसिएट्स के पदों को भरा जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण अवधि के दौरान वेतन 10 हजार रुपये रखा गया है
इसके बाद 2.2 लाख सालाना वेतन दिया जाएगा ।जिसमें शैक्षणिक योग्यता 12वी गणित विषय सहित 2021 एवं 2022 में 60 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसमें गुणात्मक तर्क, निबंध लेखन, सामान्य अंग्रेजी आदि के प्रश्न होंगे।इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,
रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा के साथ जिला रोजगार कार्यालय चंबा में 4 मई को प्रातः 11बजे उपस्थित हो जाएं। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आवेदकों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें मास्क का प्रयोग करें भीड़ भी ना करें एक समय पर एक ही उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहेगा।