बड़ी खबरः IGNOU MBA प्रोग्राम में अब बिना प्रवेश परीक्षा ले सकते हैं एडमीशन, देखें डिटेल
शिमला। एम0बी0ए0 (Master of Business Administration) करने के इच्छुक अभ्यर्थी अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से बिना प्रवेश परीक्षा दिए सीधे एडमीशन ले सकते हैं। युनिवर्सिटी ने AICTE approved 2 वर्षीय एम0बी0ए0 प्रोग्राम (संशोधित) जुलाई 2021 सत्र से शुरू किया है जिसके लिए प्रार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक) ग्रेजुएट होना आवश्यक है। ऑनलाइन प्रवेश तथा प्रोग्राम सम्बन्धी अन्य विवरण के लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है तथा प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2021 निश्चित की गई है।
इसके अतिरिक्त इग्नू में शैक्षणिक सत्र् जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री / बैचलर डिग्री/डिप्लोमा / पी0जी0 डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नए प्रवेश (Fresh Admission) तथा बैचलर और मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगले वर्ष / सैमेस्टर में पुनः पंजीकरण (Re-registration) की प्रक्रिया भी चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2021 तक बढ़ा दी है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।