हिमाचलः घुमारवीं के नस्वाल में HRTC बस और ट्रक में जोरदार टक्कर; चालक की मौत
घुमारवीं। बिलासपुर जिला के घुमारवीं के नस्वाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एचआरटीसी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में निगम के बस चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले एचआरटीसी चालक की पहचान 44 वर्षीय अरूण कुमार निवासी गांव पंचरुखी के तौर पर हुई है। जबकि ट्रक चालक देवेंद्र कुमार समताना, उखली जिला हमीरपुर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु हमीरपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोनों को बाहर निकाला। जिसके बाद दोनों
को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर बस चालक की मृत्यु हो गई। जबकि ट्रक चालक को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया है। इसके अलावा बस में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था की इसमें बस व ट्रक के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक तो इतनी बुरी तरह से ट्रक
की सीट पर फंसा हुआ था कि उसको निकालने के लिए लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने केबिन को काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाला और फिर उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल पुहंचाया। इसके अलावा बस में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।