धर्मशाला। ट्रैकिंग पर निकले धर्मशाला व दाड़ी के दोनों युवकों के शव आठवें दिन ठठारना में एक पहाड़ी के नीचे मिले हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है उपमंडल अधिकारी शिल्पी वेकटा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि ठठारना में लापता हुए हरसिमरनप्रीत सिंह
पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला व नवीन कुमार पुत्र हरी सिंह वीपीओ दाडी के शव आज सर्च एंड रेस्क्यू के दौरान मिले हैं। उन्होंने बताया कि सर्च एवं रेस्क्यू में वायु सेना की विशेष रूप से मदद ली गयी। इसके अलावा पुलिस , पर्वतारोहण संस्थान एवं स्थानीय जनता का भी सहयोग रहा।
Back to top button