बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली में भर्ती
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है। उनको कल रात को कोरोना संक्रमण के कारण दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उनको एम्स दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि बीती 18 दिसंबर को सीएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पॉजिटिव आने के बाद से सीएम होम आइसोलेशन में थे। सीएम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वह वर्चुअल शामिल हुए थे। जानकारी मिली है कि शनिवार से सीएम को हल्का बुखार था। दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया था। सीएम के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया गया है जिसके बाद उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया। बता दें कि सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक बताया जा रहा है।