नौकरी/युवा

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 2 साल की छूट, महिलाओं को पहली बार भर्ती में मिलेगा 25 फीसदी आरक्षण

शिमला। हिमाचली युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। बताते चले कि 1 से 31 अक्तूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन http://www.recruitment.hppolice.gov.in पर किए जाएगें। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 1से 31 अक्तूबर तक खुला रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे। इस बार 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा। इस बार भर्ती में इंटरव्यू नहीं होंगे। कुल 1334 पदों में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के अलावा 91 पुरुष चालक कांस्टेबल के पद शामिल हैं। इस बार महिलाओं को पहली बार भर्ती में 25 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर गरीब सवर्णों (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों को भी पहली बार आरक्षण मिलेगा।इस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में इंटरव्यू नहीं होगा तो वहीं आयु सीमा भी 2 साल बढ़ा दी गई है।



आवेदन शुल्क 
सामान्य, गोरखा और होमगार्ड श्रेणी के लिए 200 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस, महिला व ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के होमगार्ड के लिए प्रोसेसिंग फीस 50 रुपये रखी है। इसके अलावा इस बार 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Notification for Recruitment of Constables

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button