नौकरी/युवा
Trending

बड़ी खबरः हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड के 470 पदों पर होगी भर्ती; उम्र 20 से 37 वर्ष

कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम /एस ईड्यूटिव सिक्यूरिटि फंक्शन प्रा लिमिटिड ला विला ढाण्डा बस ठहराव के अपोजिट शिमला सक्योरिटि गार्ड के 470 पदों पर भर्ती करने जा रही है । जिसके लिये कम्पनी 28, अप्रैल -2022 को जिला रोजगार कार्यालय मे अभयर्थियों के साक्षात्कार लेगी ।

इन पदों के लिये अभ्यर्थियों की योग्यता की दसवीं पास व आयु सीमा 20 वर्ष से 37 वर्ष रखी गई है , योग्यता दसवीं पास होना आवश्यक है । पास हुये अभ्यर्थियोों को कुल्लू, सोलन,शिमला,पंजाब व हरियाणा मे कार्य करने का मौका मिलेगा तथा 10 हजार रूपये मासिक तनख्वाह के साथ ईपीएफ,ईएसआई,

रिहायश तथा बोनस की सुविधा भी प्रदान की जायेगी । अधिक जानकारी के लिये अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नम्बर 01902222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button