बड़ी खबर: हिमाचल में 1,999 नए संक्रमित, इतने मरीज़ों की गई जान
शिमला।शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि आज शाम तक कोरोना के 273 मामले सामने आए थे,वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 1999 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 576,बिलासपुर में 113,चंबा 117, हमीरपुर 134, किन्नौर 36,कुल्लू 49, लाहौल-स्पीती 11, मंडी 295,शिमला 191,सिरमौर 159,सोलन 231,ऊना में 86 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 60 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3067 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 3067 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 268,चंबा 139, हमीरपुर 288, कांगड़ा 924, किन्नौर 33,कुल्लू 89, लाहौल-स्पीती 32, मंडी 415,शिमला 306,सिरमौर 212,सोलन 138,ऊना में 223 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2873
कुल संक्रमित -182982
एक्टिव केस -23053
कुल हुए स्वस्थ-157031