बड़ा खुलासाः कलयुगी मां ही निकली नवजात बच्चियों की हत्यारन, पढ़ें पूरी खबर
मंडी। आज हिमाचल के मंडी जिले स्थित सुकोड़ी खड्ड से दो नवजात बच्चियों के शव बरामद किए गए थे। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब के जालंधर के रहने वाले प्रेमी के साथ करीब एक साल पहले भागी महिला ने पति के घर दोबारा आने के लिए अपनी तीन माह की दो नवजात जुड़वा बेटियों को सकोहड़ी खड्ड में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।आरोपी महिला पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस महिला के प्रेमी से भी पूछताछ करेगी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रविवार सुबह नवजात बच्चियों के शव बरामद किए और सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जूटी हुई है।