शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Breaking : हिमाचल में महिलाओं के बस किराए और पानी के बिल पर बड़ा फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में साढ़े 10 बजे शुरू हुई। बैठक में कुल 48 एजेंडा आइटम शामिल की गईं। हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
अब महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी सरकार ने वर्तमान में दी जा रही 25 प्रतिशत छूट को 25 प्रतिशत और बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया कि पंचायत क्षेत्रों में घरेलू पेयजल पर लिए जाने वाला शुल्क समाप्त कर दिया गया है। मिड-डे मील कर्मियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है।