हिमाचल में बड़ा अलर्टः 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश, प्रशासन ने दी ये हिदायतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल से ही हिमाचल में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। हिमाचल के कई जिलों में मानसून अपना अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है। कांगड़ा जिले में जहां बादल फटने से भयंकर मंजर की खबरे सामने आ रही है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जबकि 15, 16 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 18 जुलाई तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई हैं।
हिमाचल के कई जिलों में प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी
वहीं हिमाचल के कई जिलों में प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। हमीरपुर के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी एसडीएम, राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस, होमगाड्र्स, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, वन विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को किसी भी तरह की आपात् परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि जिले के किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश, बाढ़, भू-स्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदा से नुक्सान की सूचना तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दें, ताकि बचाव एवं राहत कार्य तुरंत आरंभ किए जा सकें। वहीं लोग बारिश के दौरान नदी, खड्डों और नालों के किनारे तथा भू-स्खलन की आशंका वाले स्थानों पर न जाएं।