अपराध/हादसे
Trending
हिमाचल प्रदेशः लदरौर के पास बारात की कार दुर्घटनाग्रस्त; दूल्हा-दुल्हन समेत कई जख्मी, देखें वीडियो
घुमारवीं। लदरौर के पास बारात में शामिल कार और एक अन्य कार में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, जाहू से लदरौर की ओर जा रही दूल्हे की कार दशमल चौक पर लदरौर की ओर से आ रही कार से जा टकराई।
देखिये वीडियो-
बताया जा रहा है कि लदरौर की ओर से आ रही कार को एक अध्यापक चला रहा था।
दूल्हे की कार का एयर बैग खुलने से बहुत बचाव हो गया। हालांकि दूल्हा-दुल्हन को चोटें आई हैं। दूसरी कार के चालक को डाक्टरों ने भोटा से हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।