हिमाचल में बड़ा हादसाः गहरी खाई में जा गिरी पिकअप, एक की मौत,1 जख्मी
सिरमौर। हिमाचल के सिरमौर जिलें में दर्दनाक हादसा हो गया। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले भलाड़ गांव के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि हादसे में पिकअप करीब 250 फीट गहरी खाई में जा समाई। वहीं व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक पिकअप भलाड़ से पियुलीलानी की तरफ जा रही थी।
दोपहर करीब डेढ़ बजे ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में भलाड़ गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव का 35 वर्षीय युवक घायल हुआ है। डीएसपी संगडाह शक्ति सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में भलाड़ के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीएम संगडाह डा. विक्रम नेगी ने कहा कि मृतक के स्वजन को 20 हजार व घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।