बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Bialspur: पुलिस को देख व्यक्ति भागा, तलाशी के दौरान मिली चरस

बिलासपुर। स्वारघाट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से तलाशी के दौरान 46.61 ग्राम चरस बरामद की है। हेड कांस्टेबल संजीव कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि जब वे पंजपीरी के पास अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे, तब एक व्यक्ति स्वारघाट की ओर आया और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय व्यक्ति ने अपने बैग से कुछ फेंक दिया। जब पुलिस ने फेंके हुए सामान की तलाशी ली, तब पुलिस को 46.61 ग्राम भांग/चरस बरामद हुई। फिलहाल, पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच कर रही है।