सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन : कवि सम्मेलन एवं चित्रकला प्रतियोगिता

सोलन । राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला, 2022 में कवि सम्मेलन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जि़ला प्रशासन एवं माँ शूलिनी मेला समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां जि़ला भाषा अधिकारी सोलन ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला की पूर्व संध्या पर 23 जून, 2022 को दिन में 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 जून, 2022 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। जि़ला भाषा अधिकारी ने कहा कि दोनो आयोजन ठोडो मैदान सोलन के समीप स्थित गीता आदर्श विद्यालय में किए जाएंगे।