शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Weather : हिमाचल में चार दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, जानिये फिलहाल कैसा रहेगा हाल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है और धूप खिली है। हालांकि पिछले कुछ दिन मौसम बिगड़ा रहा। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी भी हुई। आने वाले चार दिन फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ और धूप खिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आज से अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 16 फरवरी से मौसम फिर करवट बदलेगा और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने के दोबारा आसार बन रहे हैं। वहीं बीते 2 दिन की बर्फबारी से कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। खासकर 196 सड़कें अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है।