कोरोनाः उत्तराखंड में 5058 नए संक्रमितों की पुष्टि, इतने मरीजों ने तोड़ा दम
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश में 5058 नए संक्रमित मिले। वहीं, 24 घंटे के भीतर 67 लोगों की मौत हुई। व 1601 लोग स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में एक्टिव केसो की संख्या 39031 हो गई हैं। इससे पहले शनिवार 24 अप्रैल को अब तक के सर्वाधिक 5084 नए संक्रमित मिले थे। और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। 24 घंटे के बीतर सर्वाधिक संक्रमित मरीज़ देहरादून जिले में मिले। वहीं, हरिद्वार दूसरे नंबर पर है। देहरादून में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौड़ी में 323, उधमसिंह नगर में 283, अल्मोड़ा में 135, चंपावत में 104 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 156859 हो गई है। इनमें से 112265 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2213 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।