Himachal Corona: प्रदेश में कोरोना के 153 नए केस, 72 हुए स्वस्थ, 1 की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं 31 जुलाई को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 153 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 4,चंबा 21, हमीरपुर 10, कांगड़ा 21, किन्नौर 0,कुल्लू 20, लाहौल-स्पीती 1, मंडी 31,शिमला 31,सिरमौर 2,सोलन 4,ऊना में 5 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 01 की मौत हुई। जबकि आज 72 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 72 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 4,चंबा 29, हमीरपुर 11, कांगड़ा 2, किन्नौर 3,कुल्लू 7, लाहौल-स्पीती 0, मंडी 7,शिमला 2,सिरमौर 0,सोलन 2,ऊना में 5 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-206027
एक्टिव केस –1217
कुल हुए स्वस्थ- 201270
कुल मृतकों की संख्या -3505
पढ़ें आज की खास खब़रेः-
- Beaking: हिमाचल में यहां भारी बारिश के चलते स्कूल 9 अगस्त तक रहेंगे बंद
- कोरोना की दूसरी लहर में सेवा के लिए डॉ. विपुल कंडवाल और आरोग्यधाम का स्टाफ सम्मानित
- लाहौल में भारी बारिश से हालात खराब, 3 लोग अभी भी लापता, कल सीएम लेंगे जायजा
- बड़ी खब़रः हिमाचल के इस जिले में कोरोना के चलते लगी पाबंदियां, शादी समारोहों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से चार कर्मचारी सेवानिवृत्त
- उद्यमियों को कई सुविधाएं दे रही है हिमाचल सरकार