शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
गर्मी में सावधान रहिये, विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

शिमला। हिमाचल में मार्च में ही मई और जून के बराबर गर्मी पडऩा शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में मौसम गर्म होते ही मैदानी क्षेत्रों में लू चलना शुरू हो गई है। सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जिला के कई क्षेत्रों में लू चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊना में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ। यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा जिला के निचले क्षेत्रों में मंगलवार को भी लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।